मुजफ्फरपुर, मई 3 -- गायघाट। मध्य विद्यालय बाघाखाल में प्लान इंडिया के सहयोग से शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया। बाल सांसदों का चुनाव एवं मंत्रिमंडल का गठन कर सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी ने विद्यालय के विकास में सहयोग का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गौतम बिहारी, मुखिया विभा कुमारी, सरपंच राजीव कुमार सिंह, भाजपा अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, प्लान इंडिया के प्रोजेक्ट ऑफिसर कुमार वीरेश, समग्र बाल विकास मित्र जूली कुमारी, प्रभा झा, विद्यालय के शिक्षक व वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...