गढ़वा, जून 21 -- केतार। लोहिया समता उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार सुबह से ही हो रही भारी बारिश के बीच खेले जा रहे दूसरे दिन के प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल दस विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं सभी टीमों को पछाड़ते हुए मध्य विद्यालय ताली के छात्रों ने रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार के छात्रों को हराया। मौके पर बीपीएम रवि वैद्य, शिक्षक देवेंद्र कुमार, दिनेश प्रजापति, राजेश कुमार सिंह, दीनानाथ मेहता, प्रदीप सिंह, बीआरपी रमेश कुमार रजक, श्यामलाल सिंह, राम प्रताप मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...