देवघर, अगस्त 11 -- जसीडीह थाना क्षेत्र के राजकीय कृत मध्य विद्यालय टाभाघाट में अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज मुर्मू ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि भवन का कमरा खुला हुआ है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने सेंधमारी कर 230 किलोग्राम चावल, छह कुर्सियां, दो पंखे, गैस सिलेंडर, चुल्हा, बाल्टी, डस्टबिन सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...