सहरसा, अक्टूबर 12 -- महिषी, एक संवाददाता । कोसी नदी के जलस्तर में कमी आते ही कटाव होने की समस्या शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को कुन्दह अवस्थित मध्य विद्यालय के निकट कटाव लग गया है। तेजी से हो रहे कटाव से लोगों की चिंता बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी के मुहाने पर अवस्थित इस विद्यालय को भवन के नाम पर महज एक रसोई घर का भवन बचा हुआ है, जिसमें विद्यालय का कार्यालय चलता है। ऐसे में अगर ये भवन भी कटाव की चपेट में आ जाता है तो इस विद्यालय पर आगामी सम्भावित विधानसभा चुनाव में बनने वाला बूथ पर भी प्रभाव होने की संभावना बढ़ सकती है। ग्रामीणों के अनुसार इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई। सूचना के आलोक में जल संसाधन विभाग के एसडीओ व जेई कटाव स्थल पर पहुंचे तथा बांस व झाड़ी के सहारे कटाव रोकने का प्रयास करने में जुट गए।

हिंदी हिन...