चक्रधरपुर, सितम्बर 12 -- चक्रधरपुर।मध्य विद्यालय आसनतलिया, चक्रधरपुर के सभाकक्ष में शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। बैठक की सूचना पूर्व में ही विद्यार्थियों के माध्यम से माता-पिता/अभिभावकों को दे दी गई थी। आज की बैठक शुरू करने से पूर्व सर्वप्रथम सभी अभिभावकों को स्वागत करते हुए सम्मानपूर्वक सभाकक्ष में बैठाया गया।आज की बैठक की अध्यक्षता श्री वीरसिंह बोदरा ने की। बैठक में आज के मुख्य मुद्दे पर चर्चा करने से पूर्व प्रधानाध्यापक शिवलाल महतो द्वारा सभी अभिभावकों को बताया गया कि यह वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 का द्वितीय शिक्षक- अभिभावक बैठक हो रहा है।बैठक में कार्यक्रम की शुरुआत बाल-संसद के सदस्यों के द्वारा स्वागत गीत एवं स्वागत गाना में नृत्य करते हुए किया गया।तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थित सभी माता-पित...