नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड बुलेट ट्रेन सिर्फ अमीरों की सवारी नहीं होगी। मध्य वर्ग के लोग भी इसकी सवारी कर सकेंगे। बुलेट ट्रेन का किराया इस प्रकार होगा, जिससे कि आम जनता की जेब पर अधिक बोझ न पड़े। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए ठाणे में बन रही सुरंग की खोदाई का काम पूरा हुआ। इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि बुलेट ट्रेन मिडिल क्लास की सवारी होगी। मंत्री के बयान ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि बुलेट ट्रेन का किराया हवाई जहाज जितना महंगा होगा और यह आम आदमी की पहुंच से बाहर होगा। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ रफ्तार ही नहीं, बल्कि एक ऐसी परिवहन व्यवस्था मुहैया कराना है जो देश के आम नागर...