लखनऊ, अगस्त 16 -- शनिवार मध्य रात 12 बजते ही शहर के मंदिर, ठाकुर द्वारे, तमाम थाने, गलियां जय कन्हैया लाल की ... हाथी घोड़ा पालकी... के जयघोष से गूंज उठे। भगवान कृष्ण के जन्म के आनंद में भक्तजन झूम उठे। मंदिरों से भय प्रगट कृपाला दीनदयाल.... ओम जय जगदीश हरे ... की आरती और स्तुतियां के स्वर के बीच भक्तो ने अपने कान्हा जी भव्य आरती में लीन हो गए। घंटा, घड़ियाल, शंख की ध्वनि से शहर भर के मंदिर, ठाकुर द्वारे और घर भक्ति रस में सराबोर हो गए। इस मौके कर शहर के तमाम मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी का महा महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। मंदिरों में कहीं भगवान को छप्पन भोग लगे तो कहीं भजनों और नृत्य की सांस्कृतिक संध्या सजी। मध्य रात्रि 12 बजे तक भक्त कृष्ण के मधुर भजनों में खोए रहे। उत्साह, उमंग और कृष्ण भक्ति के आनंद में डूबा इस्कॉन सुशांत गोल्फ...