बरेली, नवम्बर 29 -- ब्योंधन खुर्द। गांव पट्टी के युवक की मध्य प्रदेश में करंट से मौत हो गई। गांव का पवन मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में मेहनत मजदूरी करता था। शुक्रवार को उसकी करंट लगने से मौत हो गई। सूचना युवक के परिवार में कोहराम मच गया। उसकी दो साल पूर्व ही शादी हुई थी। स्थानीय पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग शव लेने के लिए मध्य प्रदश रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...