नई दिल्ली, जनवरी 31 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को भाजपा सरकार की तुलना तालिबानी से कर डाली। जीतू पटवारी गोविंदपुरा विधानसभा के आनंद नगर क्षेत्र में दुकानों को तोड़ने के मोहन यादव सरकार के निर्देश पर खासा नाराज दिखे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने जिन दुकानों को तोड़ने के निर्देश जारी किए हैं वह 40-50 साल पुरानी हैं। उन्होंने कहा कि अब तथाकथित विकास के नाम पर मोहन सरकार उनकी दुकानों पर बुलडोजर चला रही है। जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक्स पर लिखा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत में छोटे व्यापारियों की दुकानों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। आखिर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है या तालिबान की? अगर बेगुनाह लोगों की दुकानों पर मोहन यादव जी का बुलडोजर चलेगा, तो कांग्रेस म...