संभल, नवम्बर 26 -- संभल। तहसील क्षेत्र के सलखना गांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल नहीं सका। मध्य गंगा नहर अचानक कट गई, जिसके चलते आसपास की खेतिहर ज़मीन जलमग्न हो गई। पानी इतनी तेज़ी से खेतों में घुसा कि देखते ही देखते किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीण अपने स्तर पर पानी का बहाव रोकने की कोशिशों में लगे हैं, वहीं मामला गंभीर होता देख नहर विभाग को भी सूचना दे दी गई है। फसल बर्बाद होने से पीड़ित किसान आक्रोशित हैं और उन्होंने नहर विभाग से मुआवजा देने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते नहर की मरम्मत नहीं की गई, जिस कारण यह स्थिति बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...