नई दिल्ली, जून 17 -- श्रीनाथ श्रीधरन, कॉरपोरेट सलाहकार ईरान (फारस) के प्राचीन शहर पर्सेपोलिस का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है। लंबे समय तक कूटनीति, व्यापार और रणनीतिक शह-मात तले दफ्न फारसी साम्राज्य की पुरानी स्मृतियां एक बार फिर जंग की शक्ल में जिंदा हो उठी हैं। पिछले सप्ताह से ही इजरायल और ईरान द्वारा एक-दूसरे पर मिसाइलों की बरसात की जा रही है और इस टकराव ने शांति का नोबेल पाने की आस लगाए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जन्मदिन (14 जून) के जलसे को फीका कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप इस युद्ध में बीच-बचाव में लगे हुए हैं। हालांकि, वाशिंगटन ने इजरायली हमलों को औपचारिक रूप से अपनी हरी झंडी नहीं दिखाई है, मगर तेहरान का स्पष्ट मानना ​​है कि अमेरिका की मौन सहमति से ही इजरायल ने यह हिमाकत की है। घटनाएं इसी संदेह की पुष्टि करती हैं, क्योंकि ट्र...