मधुबनी, जून 25 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों के बाद लखनौर प्रखंड में स्कूलों के फिर से खुलने के साथ ही मध्याह्न भोजन योजना एक गंभीर संकट का सामना कर रही है। कई स्कूलों में चावल की भारी कमी बताई जा रही है, जिससे छात्रों को मिलने वाला पोषण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से मंगलवार को चावल उपलब्ध कराने की मांग की गई है। जिन स्कूलों में चावल की कमी बताई गई है, उनमें उत्क्रमित मिडिल स्कूल सोनरे, प्राथमिक मकतब कछुआ, प्राथमिक स्कूल मक्कड़ी मुसहरी, प्राथमिक विद्यालय चंद्रबनी, प्राथमिक मकतब बोदराही, नया प्राथमिक स्कूल बलभद्रपुर खटवे टोले, प्राथमिक स्कूल राहिका, संस्कृत स्कूल मधुरा, पीएस खैरी, पीएस कछुआ हरिजन, और मिडिल स्कूल तमूरिया शामिल हैं। प्राथमिक मकतब उमरी के प्रभारी रौशन आरा कहती है कि दो दिन से आस पड़ो...