बगहा, जुलाई 4 -- नौतन। प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मड़ुवाहां पूर्वी में विगत तीन दिनों से छात्रों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। इसको लेकर गुरुवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है। प्रदर्शन कर रही छात्रा किरण कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने बताया कि विगत तीन दिनों से मध्यान भोजन बाधित हैं। जिसके कारण सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। वही शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि अभी विद्यालय में मात्र दो शिक्षक है। प्रधान शिक्षिका उषा कुमारी के स्थानांतरण के बाद वरीय शिक्षक मिराज अहमद प्रहार नहीं लें रहे हैं। वही अन्य शिक्षक भी प्रभार लेने से इंकार कर रहे हैं। जिसके कारण बच्चों को विगत तीन दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा ह...