गोपालगंज, जुलाई 17 -- पंचदेवरी। स्कूलों के मध्याह्न भोजन में बरसात के मौसम के दौरान भिंडी, बैंगन, साग और पत्ता गोभी की सब्जी नहीं बनाने को लेकर स्कूलों के प्रधानाघ्यापकों को निर्देश जारी कर दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि बच्चों को परोसे जाने से पहले भोजन को प्रधानाध्यापक खुद चखेंगे। निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और मध्याह्न भोजन के डीपीओ को निर्देश दिया है कि बरसात के मौसम में योजना के सफल संचालन के लिए विद्यालय एवं रसोईघर-सह-भंडारगृह में विशेष साफ-सफाई की आवश्यकता है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...