गोपालगंज, सितम्बर 9 -- सिधवलिया। सिधवलिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिछापर में मध्याह्न भोजन योजना के लिए रखा गया 18 बोरा चावल चोरी हो गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकरामुल हक ने मंगलवार को थाने में आवेदन दिया। इसके आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बीते 8 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर स्थित मध्याह्न भोजन कक्ष का ताला तोड़कर 18 बोरा चावल चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...