लखनऊ, नवम्बर 4 -- मुख्यालय लेखा क्रिकेट क्लब की देखरेख में खेले जा रहे शक्ति कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को मध्यांचल और यूपीपीटीसीएल हेडक्वार्टर ने जीत दर्ज की। सेज खेल मैदान पर खेले जा रही प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता, मध्यांचल विविनिलि गगन विहार श्रीवास्तव रहे। उनका स्वागत शिवा पाण्डेय ने किया। टूर्नामेंट में आज तीसरा लीग मैच मध्यांचल एवं उत्पादन के बीच खेला गया। मध्यांचल ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन बनाये। जवाब में उत्पादन की टीम 19.2 ओवर में मात्र 117 रन ही बना सकी और मध्यांचल ने 76 रन से जीत दर्ज की। जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच बीके सक्सेना एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मध्यांचल कप्तान प्रदीप वर्मा रहे। चौथे लीग मैच में यूपीपीटीसीएल हेडक्वार्टर ने लेखा हेडक्वार्टर को 27 रन से हरा दिया। यूपीपीटीसीएल ने पहले बल्...