गोड्डा, दिसम्बर 9 -- गोड्डा। परिवार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान सोमवार से शुरू हो गया। इसका विधिवत उद्घाटन परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय, जिला जज पंचम नीरज कुमार विश्वकर्मा,, मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रशीद अली अहमद, अमित बंसल,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिन योगेश चंद्र झा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशेष मध्यस्थता अभियान 12 दिसंबर तक जारी रहेगा। परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि झालसा के निर्देश पर विशेष मध्यस्थ शिविर आयोजित किया गया है। चूंकि न्यायिक प्रक्रिया अत्यंत जटिल है इसके लिए जो वैकल्पिक रास्ता अपनाया गया है ...