मधुबनी, जनवरी 28 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। मध्यस्थता से समाधान के लिए अबतक 1147 मुकदमों को चिन्हित किया गया है। बुधवार को उत्पाद मामलों के अनन्य विशेष न्यायाधीश व मध्यस्थता समिति के संयोजक गोरखनाथ दुबे की अध्यक्षता में हुई न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक में चिन्हित मुकदमों के शत प्रतिशत निष्पादन पर चर्चा हुई। बैठक में सीजेएम प्रमोद कुमार महथा, सबजज प्रथम तेज कुमार प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप चैतन्य, एसडीजेएम सचिन कुमार, मुंसिफ अनुष्का चतुर्वेदी, प्रतीक रंजन चौरसिया, न्यायिक दंडाधिकारी दिवानंद झा एवं नरेश कुमार मौजूद थे। न्यायाधीश श्री दुबे ने मध्यस्थता से समाधान के लिए अधिक से अधिक मुकदमों को चिन्हित करने पर जोड़ दिया। इससे पूर्व मध्यस्थता कमेटी के अध्यक्ष परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जय किशोर दुबे ने न्यायिक पदाध...