मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मेडिएशन फॉर नेशन के तहत 90 दिनों के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने व लोगों को जागरूक करने को लेकर सोमवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पीयूष प्रभाकर, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-12 सह जिला मध्यस्थता केंद्र के संयोजक पंकज कुमार लाल, सीजेएम राजकपूर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने व्यवहार न्यायालय परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ गांवों में जाकर मध्यस्थता अभियान को लेकर लोगों तक जानकारी देगा। उन्हें मध्यस्थता के माध्यम से अपने लंबित सुलहनीय मुकदमों को निष्पादित करने के लिए प्रेरित करेगा। अभियान एक जुलाई से शुरू है। इसके तहत वैवाहिक विवाद, मोटर द...