प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। औद्योगिक कार्यों में लंबे समय से चल रहे तमाम विवादों का निस्तारण मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में हो गया। गुरुवार को गांधी सभागार में हुई बैठक में 53 लाख रुपये का भुगतान बातचीत के जरिए हुआ। मंडलीय एमएसएमई फैसिलिटेशन काउंसिल की ओर से गांधी सभागार में एमएसएमई रजिस्टर्ड इकाईयों की तरफ से आपूर्ति और सेवा से जुड़े पंजीकृत वादों में निरस्तीकरण के 17, ऑर्बिट्रेशन के चार व पंजीकरण के नौ वादों की सुनवाई की गई। मेसर्स आरडी इंटरप्राइजेज को दो लाख 50 हजार रुपये, मेसर्स इकोलॉजी इंफो सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज राजरूपपुर को आठ लाख 50 हजार रुपये, मेसर्स श्रीराम इंटरप्राइजेज को 12 लाख 62 हजार रुपये, मेसर्स शौर्य कंस्ट्रक्शन को 13 लाख 93 हजार 892 रुपये, मेसर्स हरि कंस्ट्रक्शन को 16 लाख 15 हजार 847 रुपय...