दरभंगा, जुलाई 18 -- लहेरियासराय। सर्वोच्च न्यायालय की मध्यस्थता व सुलभ परियोजना समिति व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के तत्वाधान में मध्यस्थता अभियान दरभंगा जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में 30 सितंबर तक चलेगा। इसे लेकर गुरुवार को श्री मिश्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन वादी-प्रतिवादी को लाभ प्राप्त कराने के लिए किया गया है। इसकी अवधि तीन महीना है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी व कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी नागेश प्रसाद सिंह हैं। वे कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। आपसी मध्यस्थता के माध्यम से मामलों का निष्पादन करने से पक्षकारों को सुविधा होगी। इसके लिए पक्षका...