हजारीबाग, जुलाई 5 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। विशेष मध्यस्थता अभियान को लेकर तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन भवन में एक बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आभास वर्मा ने की। इस बैठक में अलग-अलग बीमा कंपनियों के पैनल अधिवक्ता और दावाकर्ता के अधिवक्ता शामिल हुए। बैठक में न्यायिक पदाधिकारी आभास वर्मा ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को 90 दिवसीय इस विशेष मध्यस्थता अभियान के तहत संबंधित सभी पक्षकारों को बुलाकर सुलह के आधार पर मामलों के त्वरित निष्पादन को करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...