भागलपुर, जुलाई 3 -- बिहारीगंज। देबैल मस्जिद के निकट गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति ने सड़क पर जा रहे व्यक्ति पर हाथ में पहने कड़ा से माथे पर मारकर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया। पूछताछ में हमलावर ने अपना नाम देवन कुमार उम्र 19 पिता शंकर मेहरा सा० मधुकरचक भित्ता टोला थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा बताया। इसके बाद डायल 112 पर काॅल कर पुलिस के पहुंचने पर हमलावर को सुपुर्द कर दिया। दोनों के बीच पूर्व से किसी तरह का विवाद नहीं है। मामले में पीड़ित मो. हैदर उम्र करीब 19 वर्ष पिता मो. युनुस दबैल वार्ड न० 08 के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष वीर नारायण सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...