मधुबनी, जून 17 -- झंझारपुर, निज संवाददाता । मधेपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 252 लीटर नेपाली देसी शराब जब्त की है। इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य तस्कर राहुल पासी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार यादव , फुलपरास के पुरवारी टोल वार्ड नं-10, और सरोज कुमार हनुमान नगर वार्ड नं-9 रूप में हुई है। पुलिस को सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्लेटी रंग की चार पहिया गाड़ी में शराब की खेप जोरमा बांध से तरडीहा होते हुए मधेपुर की तरफ आ रही है। सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक विकास कुमार सिंह ने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया और उनके आदेशानुसार तत्काल कार्रवाई के लिए चौकीदार चंदन कुमार साह और राजेंद्र पासवान के साथ सरका...