मधुबनी, जनवरी 11 -- मधेपुर, निसं। पैक्सों के चुनाव कराने की घोषणा कर दी गई है। मधेपुर प्रखंड में भी पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पैक्स निर्वाचन की अंतिम सूचना का प्रकाशन बीडीओ सह आरओ आलोक कुमार शर्मा ने किया। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही हो चुका है। मधेपुर के बीडीओ सह आरओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 12 पैक्सो में चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव गढ़गांव, द्वालख, पचही, परवलपुर, बकुआ, बांकी, बाथ, भखराईन, मधेपुर पश्चिमी, महिसाम, मटरस तथा महासिंह हसौली पंचायत में होगा। नामांकन 21 एवं 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 24 एवं 27 जनवरी को होगी। जबकि 29 जनवरी को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान छह फरवरी को होगा। प्रखंड के 12 पैक्सों में 20220 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग ...