मधुबनी, अप्रैल 14 -- मधेपुर। मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को जगह-जगह भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मधेपुर बाजार के संगत चौक स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह वरीय नेता ज्योति झा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके बाद भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम किया गया। ह्यविकास करना है तो सभी को शक्षिति होना होगाह्ण बेनीपट्टी। बेनीपट्टी मे विभन्नि राजनीतिक संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती समारोह श्रद्धा के साथ मनाई । इस अवसर पर विचार गोष्ठियों का आयोजन कर वक्ताओं ने बाबा साहेब के व्यक्तत्वि एवं कृतत्वि पर प्रकाश डालते हुए प्रतिाम एवं तैल चत्रि पर माल्यापर्ण कर श्रद्...