मधुबनी, जनवरी 30 -- झंझारपुर। भराम हाई स्कूल मैदान पर एनपीए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को हुआ। उद्घाटन मैच में मधेपुर की टीम ने लगमा की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट का आयोजन फिटनेस विलेज के द्वारा किया जा रहा है। एनपीए टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि सरोज सिंह,पंसस पंकज पांडे, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्रा, जगत प्रकाश यादव, सुबोध मंडल, श्यामदेव प्रसाद, शुभम सिंह, आशुतोष सिंह सहित अन्य ने फीता काटकर किया। लगमा की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। मधेपुर की टीम पांच विकेट खोकर आवश्यक रन बना लिया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मधेपुर टीम के खिलाड़ी अनिकेत झा को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...