भागलपुर, सितम्बर 10 -- मधेपुरा। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार को भी राहत नहीं मिल सकी। दिन में हल्की बारिश के बाद बदल छंट गया। झमाझम बारिश की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराश होना पड़ा। हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस और बढ़ गया। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। बारिश नहीं होने से किसानों में मायूसी की स्थिति है। मालूम हो कि मूसलाधार बारिश नहीं होने के कारण धान का खेत सूखा पड़ा है। किसानों को फसल खराब होने का डर सताने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...