भागलपुर, सितम्बर 29 -- सिंहेश्वर । निज संवाददाता सिंहेश्वर पुलिस ने लालपुर में गश्ती के दौरान ढाई लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की गश्ती दल में पुअनि मृत्युजय कुमार को सूचना मिली कि निसिहरपुर की तरफ एक युवक मोटरसाईकिल से रोज शराब लेकर लालपुर जाता है। उक्त सूचना मिलने पर सशस्त्र बल के साथ आने जाने वाली मोटरसाईकिल पर नजर रखा जा रहा था। इसी क्रम में एक युवक मोटरसाईकिल से निसिहरपुर की तरफ से आया और उसे रूकने का इशारा किया गया तो उक्त युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से लालपुर हाई स्कूल के पास दौर कर पकडा गया। पूछताछ में वह अपना नाम रजनीश चौपाल पिता स्व तेजनाराण चौपाल सा निसिहरपुर वार्ड न -01 बतास है। तत्पश्चात पकड़ाये युवक का विधिवत तालाशी लिया गया तो उसके...