भागलपुर, सितम्बर 2 -- शंकरपुर। ब्लॉक परिसर के सभागार भवन में मंगलवार को हुई पंचायत समिति की बैठक में यूरिया की कालाबाजारी पर आक्रोश जताया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख स्मिता आनंद ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में दुकानदारों के द्धारा यूरिया खुलेआम साढ़े तीन सौ से चार रुपए में बिक रहा है। अन्य खाद में भी मनमानी तरीके से बेचा जाता है। बिजली विभाग के द्धारा विधुत आपूर्ति में काफी कटौती किया जा रहा है।साथ आधे से अधिक विभाग के अधिकारी के नहीं उपस्थित रहने पर नाराजगी जताई। प्रखंड कार्यालय के आगे सड़क पर नल जल योजना का पाइप महीने से लीकेज है।जिसको तुरंत ठीक करवाने की बातें कहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना का लाभ कहीं भी नहीं मिल रहा है।हालत यह है कि करोड़ों खर्च के बाबजूद हरेक वा...