भागलपुर, नवम्बर 13 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायत सरकार भवन में कर्मियों की भारी कमी है। कर्मचारियों की कमी के कारण पंचायत का कामकाज सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। मालूम हो कि पंचायत के लोगों को पंचायत स्तरीय किसी भी कार्य के लिए पंचायत सरकार भवन में सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई है वहीं सरकार ने विकसित करने का दावा सरकार कर रही है। लेकिन यह दावा जमीनी स्तर पर बिल्कुल खोखला साबित हो रहा है। भवन के आसपास के लोगों ने बताया कि विभिन्न कार्यों से जुड़े काउंटर पर कर्मी मौजूद नहीं रहते हैं। कभी कभार आकर अपनी कोरम को पूरा कर वहां से निकाल बनते। इस मामले में स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनावी गतिविधि समाप्त होने के बाद उक्त मामला में कड़ी दिशा निर्देश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...