भागलपुर, जुलाई 25 -- मधेपुरा। जिले के आलमनगर और चौसा प्रखंड के निचले इलाके में कोसी नदी का पानी फैलने लगा। खेतों में पानी फैलने से प्रभावित क्षेत्र के किसानों को पशु चारे की चिंता सताने लगी है। आलमनगर के किशनपुर रतवारा सहित ठाकुर और गंगापुर पंचायत के निचले इलाके में कोसी नदी के पानी फैलने लगा है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी होने लगी है ।प्रभावित क्षेत्र में नाव सहित अन्य सुविधाओं के संचालन की मांग होने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...