मधेपुरा, जनवरी 30 -- कुमारखंड। थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह पर छापामारी कर शराब मामले के फरार वारंटी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब मामले के फरार आरोपी की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के सिहपुर वार्ड पांच निवासी मंटू राम को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि शराब मामले में फरार आरोपी सिकरहटी वार्ड आठ निवासी संजीव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...