मधेपुरा, जनवरी 30 -- कुमारखंड। थाना क्षेत्र के बभनटोली मौजा अंतर्गत कुरनमा बहियार में एक बीघा खेत में लगी गेंहू की फसल को स्थानीय लोगों द्वारा बर्बाद करने का मामला सामने आया है। दवा छिड़काव कर फसल बर्बाद करने की बात कही जा रही है। पीड़ित टेंगराहा वार्ड 8 निवासी रामसुंदर यादव ने कुमारखंड थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके एक बीघा खेत में लगे गेंहू की फसल को टेंगराहा वार्ड आठ निवासी आधा दर्जन लोगों ने दवाई छिड़काव कर दिया गया है। जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है। पीड़ित रामसुंदर यादव ने कुमारखंड थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान द्वारा गेहूं फसल में दवा छिड़काव कर फसल बर्बाद करने को लेकर आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...