भागलपुर, सितम्बर 27 -- मुरलीगंज । निज प्रतिनिधि नगर पंचायत वार्ड एक काशीपुर रोड स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार की देर शाम डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित डांडिया उत्सव का उद्घाटन नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, लाइंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन डॉ रुपेश कुमार, लायंस क्लब उड़ान के अध्यक्ष सह विद्यालय निदेशक डाॅ मानव कुमार सिंह, प्राचार्य डाॅ मौसम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक डांडिया नृत्य प्रस्तुत की गई। इस दौरान छात्राएं एवं उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने खूब ठुमके लगाए। डांडिया के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक डॉक्टर मानव कुमार सिंह ने बताया कि दशहरे के अवसर पर गुजरात में डांडिया का काफी महत्व है और यह गुजरात की संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से ...