भागलपुर, सितम्बर 27 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के पिपराही वार्ड नंबर 5 में शनिवार को चाप में डूबने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना स्थल पर बताया गया की पिपराही वार्ड नंबर पांच निवासी जय प्रकाश यादव का सात वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार गांव में चाप के बगल में खेल रहा था। इस दौरान वह चाप में फिसल कर गिर गया। नहरा चाप में पानी अत्यधिक रहने की वजह से आर्यन गहरे पानी में चले गया। वहां चाप में डूबने से आर्यन की मौत हो गई। इस बाबत अंचलधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया की मृत बच्चे के शव को बाहर निकाला गया है। मृतक के परिजन को आपदा मद से सहायता प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...