भागलपुर, जुलाई 19 -- घैलाढ । संवाद सूत्र प्रखंड के बरदाहा पंचायत से हो गुजरने वाली तिलावे धार की तल सफाई कार्य में भूमि अधिग्रहण होने के बावजूद अबतक रैयतों (ग्रामीणों) को मुआवजा न मिलने पर आक्रोशित रैयतों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए तल सफाई कार्य को रोका। मालूम हो कि प्रखंड अंतर्गत बरदाहा गांव के समीप से गुजर रहे तिलावे धार रामपुर होते हुए बैजनाथपुर होकर आगे गुजरती है। बरदाहा गांव के पास तिलावे धार तल सफाई का काम मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर रोक दिया और मुआवजे की मांग करने लगा। मौके पर वार्ड सदस्य रणधीर कामत, मुन्ना लाल कामती, पप्पू कुमार, अखिलेश यादव, ज्योतिष कुमार, बद्री पासवान, पवन कामत , बबलू पासवान, चंदन कामती, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि तिलावे धार तल सफाई कार्य में उनकी रैयती (जमाबंदी) भूमि का अ...