भागलपुर, अगस्त 2 -- चौसा । निज संवाददाता लौआलगान पूर्वी पंचायत की वार्ड एक के काली स्थान के पास शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे करेंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक मजदूर के परिजनों के रोने की चित्कार से घर में माहौल गमगीन हो गया। पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया गया कि लौआलगान पूर्वी पंचायत की वार्ड एक के काली स्थान निवासी कैलाश शर्मा का पुत्र सम्राट कुमार (25), देर शाम अपने घर के छत पर सुख रहें कपड़े को उतारने गया था। इसी तरह छत पर ही अवस्थित करेंट प्रभावित तार की चपेट में आने से वह छत पर ही बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दि...