भागलपुर, सितम्बर 13 -- आलमनगर। एक संवाददाता रतवारा पुलिस ने बड़गांव पंचायत अंतर्गत कपसिया बासा के दो वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष साजन पासवान ने बताया कि दो वारंटी बड़गांव पंचायत के कपसिया बासा निवासी विनोद राम और कैलाश राम को शुक्रवार की देर शाम बड़गांव चौक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के अलावा एएसआई सुधीर ठाकुर, सशस्त्र पुलिस बल, ग्रामीण पुलिस आदि शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वारंटी को न्यायिक हिरासत भेज दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...