भागलपुर, सितम्बर 22 -- मधेपुरा। पुलिस ने जदयू नेता सह आरटीआई एक्टिविस्ट राजीव जोशी को तीन साल पुराने दर्ज हुए एक एससी-एसटी एक्ट मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल घैलाढ, वार्ड संख्या 04 की वार्ड सदस्या महारानी देवी ने जदयू नेता राजीव जोशी और कुंदन यादव पर मधेपुरा एससी-एसटी थाना में 5 सितंबर 2022 को सरकारी कार्य योजना को बाधित करते हुए रंगदारी मांगने और जातिसूचक गाली देते हुए जबरदस्ती 1000 रुपए लेने के संबंध में मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में आज मधेपुरा पुलिस ने राजीव जोशी को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...