भागलपुर, फरवरी 17 -- मधेपुरा। आलमनगर थाना क्षेत्र के मधेली गांव में भीषण गांव में रविवार की रातबकरीब साढ़े नौ बजे भीषण आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। आग लगने से करीब 25 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। अलाव की चिंगारी से अलग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से आग बेकाबू हो गई। एसडीएम एसजेड हसन की पहल पर चार दमकल और स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया। अगलगी में बाइक, गोदरेज, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ट्रंक, बक्सा नगदी रुपए जल गए।अंचल की ओर से अग्नि पीड़ित परिवार को पॉलीथिन शीट दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...