मधेपुरा, जून 9 -- मधेपुरा। भर्राही थाना क्षेत्र के नरसिंहबाग गांव स्थित स्वास्थ्य केन्द्र के पास बाइक की ठोकर से अधेड़ गोहल यादव की मौत से मातम पसरा हुआ है। धुरगांव वार्ड 5 निवासी विनय यादव का पुत्र गोहल यादव बताया जा रहा है। गोहल यादव की मौत से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा है। गोहल को एक पुत्र व दो पुत्री बताया जा रहा है। कमाऊ सदस्य के मौत होने पर परिवारिक सदस्यों को काफी सदमा लगा है। उप-मुखिया ललन कुमार ने बताया कि गोहल यादव की मौत होने पर परिजनों को प्रखंड व पंचायत स्तर पर मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...