भागलपुर, सितम्बर 18 -- चौसा, निज संवाददाता। पुलिस ने बुधवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे संध्या गस्ती के दौरान अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश पुरैनी थाना क्षेत्र के फेकारारही का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के साथ एक देसी कट्टा तथा अपराध की योजना में उपयोग किए जाने वाली बाइक को भी बरामद कर लिया है। गुरुवार को चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने पत्रकारों को बताया कि धुरिया से सौतारी जाने वाले सड़क में पुलिस टीम वाहन के साथ संध्या कालीन पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान छोटी नहर के पास कुछ बदमाश अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। अपराध की योजना बना रहे बदमाश पुलिस की वहान को देखते ही भागने लगा। अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ बदमाश रास्ता बदलकर भागने में सफल रहा। ...