भागलपुर, अप्रैल 24 -- सिंहेश्वर। बाबा नगरी सिंहेश्वर मे चल रहे सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हर कोई बढ़ चढ़ कर श्रद्धांलु की सेवा कर रहा है। कोई पानी और चाय पिला रहा है तो कोई फल व बिस्किट बांट रहा है। कथा स्थल पर पर श्रद्धालुओं के विश्राम एवं जलपान की सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए मौजूद रहते हैं। एनएच पर मुख्य बाजार मे अशोक मेडिकल श्रद्धांलुओं का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बन गया है। यहां श्रद्धालुओं को चाय, पानी और फल की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है। इस व्यवस्था से स्थानीय समुदाय को धार्मिक लाभ मिल रहा है। श्रद्धालुओं की सेवा के साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिल रहा है। स्थानीय लोग और श्रद्धालु एक-दूसरे की संस्कृति से परिचित हो रहे हैं। ...