भागलपुर, अक्टूबर 8 -- आलमनगर, एक संवाददाता रतवारा पुलिस ने शराब कारोबारी के साथ-साथ चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष साजन पासवान ने बताया कि मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना पर एसआई सुधीर पासवान, सशस्त्र पुलिस बल और ग्रामीण पुलिस के सहयोग से रतवारा बाजार में छापामारी की गई। जहां एक व्यक्ति को शराब बेचते और चार व्यक्ति को शराब पीते गिरफ्तार किया गया। मौके से कारोबारी के साथ पांच लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी में रतवारा का गोपाल शर्मा शामिल है, जबकि गिरफ्तार पियक्कड़ में रतवारा के राजीव कुमार और सोहन ऋषिदेव के अलावा भागलपुर जिला अंतर्गत मोखा तकिया गांव का मनोहर पोद्दार और कटिहार जिला अंतर्गत श्यामपुर गांव का अक्षय कुमार शामिल है। सभी पियकर का सीएससी में मेडिकल जांच कराया गया जहां...