भागलपुर, सितम्बर 28 -- शंकरपुर । महिला एवं बाल निगम मधेपुरा के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाल विवाह, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, लिंगानुपात, बालिका शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन बाल विकास परियोजना, शंकरपुर अंतर्गत जिरवा मधेली पंचायत आँगनबाड़ी केंद्र संख्या-10, मौरा झरकाहा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 124 एवं बेहरारी पंचायत के आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 67 पर किया गया। नुक्कर नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा बेटियों का सर्वागिंग विकास, बेटी की शादी 18 वर्ष बाद करने, बच्चों क़ो स्कूल एवं आँगनबाड़ी केंद्र भेजने, महिलाओं से संबंधित समस्या होने पर 181 पर कॉल करने पर विशेष जोर दिया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका क़ो प्रचार-प्रसार, महिलाओं एवं ...