भागलपुर, जुलाई 10 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधकर्मियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई में फरार चल रहे कुख्यात अपराधकर्मी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि कुख्यात अपराधकर्मी मुकेश कुमार मुन्ना, पे० नवल किशोर मंडल उर्फ राजीय रंजन, सा० फकीरना सरौनी, थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा को एवं इसके एक सहकर्मी राजीव मंडल, पे० वकील मंडल, सा० फकीरना सरौनी कला, थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा के साथ दिनांक 9 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया। दोनों की गिरफ्तारी बिहारीगंज थाना में दर्ज केस 153/25 में हुई है। मुकेश कुमार मुन्ना के बड़े भाई नवीन मंडल एक समय कोसी क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मियों में शुमार था जिसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जो करीब दो वर्ष ...