भागलपुर, जुलाई 6 -- बिहारीगंज। नगर पंचायत के विशनपुर के एक बगीचे में जमादार पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस टीम ने एक देशी कट्टा एवं गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाये युवक की पहचान विशनपुर वार्ड-12 निवासी बिन्देश्वरी मुखिया के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके कमर में बायीं ओर खोंसा हुआ एक देशी कट्टा तथा पैंट के दायें तरफ के पॉकेट से दो जिंदा गोली एवं एक खोखा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। बरामद कट्टा के बट की लंबाई करीब-05 अंगुल, बैरल की लंबाई करीय-07 अंगुल तथा बॉडी की लबाई करीब-04 अगुल तथा दोनो जिंदा गोली के पैदी पर 08 एमएम केएफ एवं एक खोखा जिसके पैदी पर 08 एमएम केएफ अंकित पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...