भागलपुर, जुलाई 6 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड के सिहपुर गढ़िया पंचायत स्थित सिहपुर वार्ड 14 में शनिवार को अवैध रूप से कब्जा किए गए जमीन को डीएम और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा के आदेश पर सीओ आकांक्षा ने खाली करवाया। पुलिस प्रशासन के साथ स्थल पर पहुंच कर अवैध कब्जा किए जमीन पर बुल्डोजर चलाकर जमीन को खाली करवाया गया। सीओ आकांक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी सत्यनारायण राम ने डीएम को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनके निजी जमीन को खुशीलाल राम व अन्य अवैध रूप से वर्षों से कब्जा किए हुआ है । जमीन खाली के लिए नोटिस जारी होने के बाद भी खाली नहीं किया जा रहा। मामला जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा के पास जाने पर उनके आदेश पर अवैध रूप से कब्जा जमीन पर बने फूस के घर को बुलडोजर चला कर हटा दिया गया है।

हिंदी हिन्दु...