भागलपुर, जून 29 -- चौसा, निज संवाददाता। फुलौत पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी का अलग-अलग मामले के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपीयों में दों फुलौत तथा एक अजगैवा का रहने वाला बताया जा रहा है। फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि फुलौत में करीब पांच महीने पूर्व पुलिस टीम पर हुई हमला मामले के फरार चल रहे फुलौत निवासी दशरथ कुमार महतो को गिरफ्तार करने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उदाकिशुनगंज न्यायालय से निर्गत की गई एनबीडब्ल्यू का वारंटी फुलौत निवासी रामदेव माता तथा अजगैवा निवासी पवन मंडल को देर रात छापेमारी कर न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...